नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से जल्द ही NEET Exam 2021 के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. इससे पहले, NTA NEET Result 2021 दस अक्टूबर तक जारी होने की संभावना जताई जा रही थी. नीट 2021 के परिणामों के ऐलान की तारीख और समय पर एक आधिकारिक अपडेट का इंतज़ार है. तमाम उम्मीदवार NEET 2021 के परिणामों के ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर विजिट करते रहें.
इसके साथ ही NEET रिजल्ट 2021 जारी होने से पहले, NTA फाइनल आंसर-की जारी करेगा. बता दें कि इस साल, NTA को NEET 2021 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक आवेदन मिले थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 12 सितंबर, 2021 (रविवार) को NEET (UG)-2021 परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में किया गया था.
NEET Result 2021: ऐसे neet.nta.nic.in पर चेक कर पाएंगे स्कोर
1: सबसे पहले अभ्यर्थी नीट 2021 की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
2: होमपेज पर, “Result – NEET (UG) 2021″लिंक पर क्लिक करें.
3: अपना नीट 2021 क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
4: आपका नीट यूजी 2021 परिणाम यहां प्रदर्शित किया जाएगा.
5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.