टीजर से पता चलता है कि अपकमिंग फोन का डिजाइन भी ट्रांसपेरेंट ही होगा। महीने की शुरुआत में कोडनेम PacManPro और मॉडल नंबर A142P के साथ एक फोन देखा गया था जो 2a के प्रो या प्लस वेरिएंट की ओर संकेत करता है। इसे हाल ही में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर देखा गया है जहां इसकी ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिली है। इसमें क्या खास मिलेगा आइए जानते हैं।
Nothing Phone (2a) को हाल ही में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्च हुए इस फोन में किफायती प्राइस रेंज में कई खास फीचर्स ऑफर किए हैं। हालांकि अब कंपनी ने इस फोन को नए एडिशन में लाने की प्लानिंग कर ली है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
भारत में लॉन्च होगा न्यू एडिशन
टीजर से पता चलता है कि अपकमिंग फोन का डिजाइन भी ट्रांसपेरेंट ही होगा। महीने की शुरुआत में कोडनेम ‘PacManPro’ और मॉडल नंबर A142P के साथ एक फोन देखा गया था, जो 2a के प्रो या प्लस वेरिएंट की ओर संकेत करता है। इसे हाल ही में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर देखा गया है, जहां इसकी ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिली है।
लेकिन यहां इसकी कुछ डिटेल रिवील नहीं होती है। Phone (2a) के अल्टीमेट वर्जन के लिए नथिंग ने पिछले महीने कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट शुरू किया था और इसका पहला राउंड पूरा होने के बाद कंपनी ने इसके हार्डवेयर डिजाइन की जानकारी दी।
फॉस्फोरस कॉन्सेप्ट से पता चलता है कि इसमें फॉस्फोरसेंट मैटेरियल फिनिश मिलेगी। कंपनी ने ये भी कहा कि इसके लिए उसे 400 आवेदन भी मिल चुके हैं।
Nothing Phone (2a) स्पेक्स और कीमत
नथिंग फोन (2a) में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट दिया गया है। इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बडी बैटरी दी गई है। बैक पैनल पर आकर्षक डिजाइन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके 8जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।