नई दिल्ली, न्वाइज (Noise) ने भारत में अपनी किफायती स्मार्टवॉच न्वाइज कलरफिट कैलिबर (Noise ColorFit Caliber) को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच का डिजाइन आकर्षक है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले और 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को न्वाइज कलरफिट कैलिबर स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी और 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे।
न्वाइज कलरफिट कैलिबर की कीमत
न्वाइज कलरफिट कैलिबर की असल कीमत 3,999 रुपये है। इस वॉच स्पेशल न्यू ईयर ऑफर के तहत केवल 1,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये वॉच ब्लैक, ग्रीन, ब्लू, रेड, व्हाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वॉच की सेल 6 जनवरी से शुरू होगी।
न्वाइज कलरफिट कैलिबर की स्पेसिफिकेशन
न्वाइज कलरफिट कैलिबर स्मार्टवॉच का डिजाइन यूनीक है। इसके ऐज फ्लैट हैं। इसमें नेविगेशन के लिए साइड में बटन दिया गया है। इस अलावा वॉच में 1.69 इंच का टच एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, ये स्मार्टवॉच लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
वॉच फेस और बैटरी
न्वाइज कलरफिट कैलिबर स्मार्टवॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस और 60 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके साथ ही वॉच में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 15 दिन का बैकअप देती है।
अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स की बात करें तो न्वाइज कलरफिट कैलिबर स्मार्टवॉच स्ट्रैस, हार्ट-रेट और स्लीप ट्रैक करने में सक्षम है। इसमें 3 एक्सिस सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टवॉच को आईपी68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि ये वॉच वाटरप्रूफ है। वहीं, इस वॉच को न्वाइजफिट ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है।