आईआईटी में प्रवेश पूरे होने के बाद एनआईटी, ट्रिपल आईटी सहित केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग ( CSAB 2020 Special round for NIT, IIIT , GFTI ) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (सीसैब) की ओर से आज से सीट आवंटन शूरू हो गया है। खाली सीटों पर काउंसलिंग के साथ सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू होनी थी लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था।

सीसैब स्पेशल राउंड रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान और च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 19 नवंबर (रात 11.59 बजे) तक चलेगी।
ऐसे छात्र जिन्हें मान्य रैंक के साथ JEE Main परीक्षा क्वालिफाई की है और जिन्हें JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत कोई सीट अलॉट नहीं हो सकी है या फिर जिन्होंने JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया था, वह इस स्पेशल राउंट काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
सीसैब स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को जारी होगा। इसके बाद ऑप्शन ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 नवंबर तक की जा सकेगी। सीसैब स्पेशल राउंड 2 अलॉटमेंट 25 नवंबर से शुरू होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal