बच्चियों के लिए समर्पित है डॉटर डे। लेकिन इस बार डॉटर्स डे इंडिया में 27 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है। हर वर्ष इसे सितंबर महीने के 4 रविवार को मनाने की परंपरा है। इंटरनेशनल डॉटर्स डे 28 सितंबर को मनाया जा रहा है। कुछ देशों में इसे 25 सितंबर तो कुछ में 1 अक्टूबर को भी मनाया जाता है। लेकिन, बच्चियों के सम्मान और समानता के प्रतिक वाला यह दिवस अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी जैसे देशों में भी आज को ही मनाया जा रहा है।
क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे ?: एक लड़की के जन्म को कलंक से जोड़ने की परंपरा थी। पहले के समय में लड़के होने पर खुशियां और लड़की होने पर मातम जैसा माहौल कर दिया जाता था। हालांकि, देश के कई हिस्सों में आज भी बेटियों को कलंक मान कर उनकी अनदेखी कर दी जाती है और सही से पालन पोषण पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इसी विचारधारा को मिटाने के लिए डॉटर्स डे मनाने की परंपरा शुरू की गयी। ताकि, लड़कियों के साथ हो रहे इस भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता बढ़े और लिंग के बीच समानता को बढ़ावा दिया जा रहा।
कैसे मनाएं बेटी दिवस ?:
इस दिन, माता-पिता या परिवार के अन्य सदस्य अपनी प्यारी बेटियों को उपहार दे सकते हैं,
उनके लिए या उनके पसंद का घर में विशेष व्यंजन बना कर साथ में खाएं,
इस दिन बेटियों के लिए समय जरूर निकाले, उनके साथ अपना गुणवत्ता समय बिताएं और उन्हें स्पेशल फील करवाएं,
उन्हें यह भी बताएं कि वे लड़कों से कम नहीं हैं और आपके जींदगी के लिए क्यों जरूरी है।
उन्हें एहसास करवाएं कि आप बेटे तथा बेटियों को कैसे समान रूप से प्यार और सम्मान करते हैं,
साथ ही साथ उनकी इच्छाओं पर अंकुश न लगाएं। इसके बजाय, उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal