MSP पर 92,121 करोड़ के धान की हुई खरीद, पिछले वर्ष की बराबरी में 25 प्रतिशत ज्यादा

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन में 31 दिसंबर तक 92,121 करोड़ रुपये के धान की खरीद हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए सरकार ने कहा कि इतनी धनराशि में कुल 48.792 करोड़ टन धान की खरीद की गई। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। इससे देशभर में 62.28 लाख किसानों को फायदा पहुंचा। एमएसपी पर धान की कुल खरीद में अकेले पंजाब की हिस्सेदारी 41.55 प्रतिशत की है।

एमएसपी पर धान व गेहूं की खरीद का काम खाद्य सुरक्षा के तहत लोगों तक खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए किया जाता है। किसानों से खाद्यान्न की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) व अन्य सरकारी एजेंसियां करती हैं।

चालू खरीफ सीजन में सरकारी की तरफ से धान की खरीद का काम पिछले वर्ष अक्टूबर में शुरू हुआ। बंपर खरीद के आंकड़े ऐसे वक्त में सामने आ रहे हैं, जब कृषि कानूनों के विरोध में कुछ किसान समूह, खासकर पंजाब के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com