वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (MSME), सेक्टर को बिना किसी गारंटी के तीन लाख करोड़ रुपये का लोन देगी।
उन्होंने कहा कि यह कॉलेट्रल फ्री लोन गारंटी योजना है। एमएसएमई के लिए 6 कदम उठाएंगे। वित्त मंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के बारे में कहा कि सभी पक्षों से बातचीत के बाद यह पैकेज तैयार हुआ है।
सीतारमण ने कहा कि पैकेज में इंडस्ट्री का ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि ग्रोथ में तेजी लाने के लिए यह पैकेज जरूरी था। उन्होंने कहा कि MSME को 4 साल के लिए लोन दिया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि पहले एक साल में MSME कंपनियों को मूलधन लौटाने की जरूरत नहीं होगी।
- MSME के लिए 3 लाख करोड़ बिना गारंटी के लोन देंगे
- कॉलेटरल फ्री लोन से 45 लाख MSME को फायदा होगा
- MSME को 4 साल के लिए लोन दिया जाएगा
- 25 करोड़ तक लोन से 100 करोड़ टर्नओवर वालों को फायदा होगा
- 4 साल के लोन में मोरेटोरियम 12 महीने
- 3 लाख करोड़ में से 20 करोड़ NBFC के लिए
- एमएसएमई के लिए 50000 करोड़ का फंड ऑफ फंड्स बनेगा
- MSMEs के लिए 50 हजार करोड़ का फंड ऑफ़ फंड्स बनेगा
- MSMEs की परिभाषा बदलेगी
- MSME को e मार्केट से जोड़ा जाएगा
- Discom में 90 हजार करोड़ की नकदी डालेंगे
- 10 करोड़ से 50 करोड़ वाली कंपनी स्माल रहेगी
-
- 200 करोड़ से कम वाले में ग्लोबल टेंडर नहीं होगा। एमएसएमई को लाभ दिया जाएगा।
- EPF को लेकर पहले दी गई राहत जून, जुलाई और अगस्त में भी सरकार द्वारा दी जाएगी।
इससे पहले उन्होंने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को 5-5 किलो चावल/अनाज बांटा गया। 8 करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने मुफ्त सिलेंडर दिया का रहा है। गरीब कल्याण योजना के तहत जो घोषणाएं की गई थी, उन्हें पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत आत्म-निर्भर भारत अभियान के साथ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सामने आत्मनिर्भर भारत का विजन पेश किया।
वित्त मंत्री ने विश्वास जताया कि इस पैकेज से भारत आत्म-निर्भर बनेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि लोकल ब्रांड को ग्लोबल बनाना आत्मनिर्भर भारत मिशन का पार्ट है।
इस पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह पैकेज कोरोना संकट के इस काल में देश को आत्म-निर्भर बनाने के संकल्प के साथ लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा था कि ये पैकेज देश के श्रमिकों, किसानों, मध्यम वर्ग, कुटीर उद्योग एवं MSME सेक्टर के लिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा के बाद से लोग बेसब्री से पैकेज के विवरण का इंतजार कर रहे हैं।