MS Dhoni को BCCI से मिला बड़ा ऑफर तो इस क्रिकेटर ने कसा तंज

एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम की नजर अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप पर है। खबर आई है कि महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्‍व कप 2026 के दौरान भारतीय टीम के मेंटॉर हो सकते हैं। बीसीसीआई ने अभी इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने धोनी पर तंज कसा है।

भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी हुई है। इसके बाद टीम की नजर अगले साल होने वाले टी20 विश्‍व कप पर है। खबर आई है कि महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्‍व कप 2026 के दौरान भारतीय टीम के मेंटॉर हो सकते हैं। बीसीसीआई ने अभी इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने धोनी पर तंज कसा है।

वो फोन उठाएंगे
तिवारी ने कहा, “ये तो समय ही बताए, उनको ऑफर दिया है, वो फोन उठाए हैं। जहां तक मुझे पता है उनसे फोन पर बात करना बहुत मुश्किल है। मैसेज का रिप्‍लाई भी कम ही मिलता है। बहुत सारे प्‍लेयर ऐसा कह चुके हैं। वो अगर मैसेज पढ़ते हैं तो क्‍या रिप्‍लाई करेंगे। मैसेज पढ़ेंगे या नहीं पढ़ेंगे। उन्‍हें मेंटॉरशिप दी जारी है तो वह इसे स्‍वीकार करते हैं या नहीं यह तो समय ही बताएगा। वह क्‍या इम्‍पैक्‍ट लेकर आएंगे यह बताना मुश्किल है।”

लाजवाब रहेगी जोड़ी
उन्‍होंने कहा, “बतौर कप्‍तान और प्‍लेयर उनका जो अनुभव रहा है वह टीम के काम आएगा। भारतीय टीम के जो नए सितारे उभरकर आ रहे हैं कहीं न कहीं उनकी बहुत इज्‍जत करते हैं, उनकी आत सुनेंगे। एमएस धोनी और हेड कोच गौतम गंभीर की जो जोड़ी बनेगी, वह भी देखने वाली होगी। यह लाजवाब जोड़ी होगी। तो समय ही बताएगा कि क्‍या हो रहा है।”

पहले भी मेंटॉर रहे धोनी
यह पहला मौका नहीं है जब धोनी भारतीय टीम के मेंटॉर बन सकते हैं। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान भी धोनी बतौर मेंटॉर टीम के साथ थे। उस दौरा में विराट कोहली भारतीय टीम के कप्‍तान थे। उस विश्‍व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। टीम ग्रुप स्‍टेज से हारकर बाहर हो गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com