MPBSE MP Board 12th result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तय समय के मुताबिक सोमवार दोपहर तीन बजे जारी कर दिया गया। इस वर्ष हायर सेकण्डरी परीक्षा में इस वर्ष 68.81% नियमित परीक्षार्थी तथा 28.70% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है। 64.66% नियमित छात्र तथा 73.40% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यहां जानें बोर्ड रिजल्ट की 10 खास बातें-
1. फेल स्टूडेंट्स को फिर मिलेगा मौका
एमपी सरकार ने कहा है कि जो छात्र अनुत्तीण हुए हैं वे हार नहीं माने मध्यप्रदेश सरकार ने उनके लिए रुक जाना नहीं योजना लागू की है। इस योजना में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।