भोपाल, प्रदेश में रविवार को 77,485 सैंपल की जांच में 13 नए मरीज मिले हैं। पिछले कई दिन से कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में 20 से नीचे है। उधर, रविवार को 20 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण दर 0.01 फीसद रही। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 104 है। भोपाल में 19 सक्रिय मरीज है। भोपाल में रविवार को 5726 सैंपल की जांच में 4 नए मरीज मिले हैं, जबकि 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
भोपाल के सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मरीजों की संख्या फिलहाल नियंत्रण में है। हर दिन 6000 से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है। रविवार को छुट्टी के साथ ही स्वतंत्रता दिवस भी था। इसके बाद भी 5726 सैंपल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सक्रिय मरीजों में ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या पांच से भी कम है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal