मध्य प्रदेश की राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति किए जाने के बाद अब नवाबकालीन पहचान के नाम वाले स्थानों को हिंदू नेताओं के नाम देकर नई पहचान देने की मांग उठने लगी है। संस्कृति बचाओ मंच की मांग के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा हबीबगंज पुलिस थाने का नाम भी बदले जाने पर विचार किया जाएगा।
बिरसा मुंडा जयंती पर रेल मंत्रालय ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किए जाने के मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूर कर नाम परिवर्तित कर दिया है जिससे अब भोपाल के नवाब कालीन पहचान के नामों को बदलै जाने की मांग उठने लगी है। संस्कृति बचाओ मंच ने नवाबकालीन पहचान दिखाने वाले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर केंद्र और राज्य सरकार का आभार माना है। मंच के चंद्रशेखर तिवारी नेअब हबीबगंज पुलिस थाने का नाम भी कमलापति पुलिस थाना किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमीदिया अस्पताल और सुल्तानिया जनाना अस्पताल को भी बदलने की मांग उठाई है। तिवारी ने कहा कि किसी हिंदू स्वतंत्रता सेनानी या अन्य महान नेता के नाम पर अस्पतालों के नाम रखे जाएं।
गृह मंत्री ने कहा विचार होगा
वहीं, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हबीबगंज पुलिस थाने का नाम भी बदलने की मांग का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया है। इस संबंध में प्रस्ताव भी आया है। यह विचारणीय मामला है और जल्द ही इस पर विचार कर कोई फैसला लिया जाएगा।