मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे। MPBSE के अधिकारियों की मानें तो 12वीं क्लास के नतीजे इस सप्ताह जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक नतीजों की सही तारीख और समय नहीं बताया गया है। इससे पहले MPBSE की प्रिंसिपल सेक्रेटरी रश्मी अरुण शमी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया था कि दसवीं क्लास के नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में जारी हो जाएंगे। वहीं उन्होंने बताया था कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में 12वीं क्लास के नतीजे जारी हो जाएंगे।
अगर आप चाहते हैं कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट भी आए, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।
इस बार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था। 30 साल बाद पहली बार ऐसा मौका था जबकि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। 12वीं के नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होते ही लाइव हिन्दुस्तान आपको आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजेगा। इस अलर्ट पर क्लिक कर आप सिर्फ रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। वहीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं। आपको बता दें कि 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।