MP पार्सल में भेजते थे पत्थर, 170 लोगों के साथ हुई ठगी, जालसाजों के खिलाफ कई थानों में FIR दर्ज

त्योहार को देखते हुए पार्सल की आड़ में ठगी करने का मामला बढ़ रहा है। ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल फोन सस्ते में देने का ऑफर देकर पार्सल में पत्थर भेजने वाले दिल्ली के दो जालसाजों ने मध्य प्रदेश के 170 लोगों के साथ ठगी की है। ठगी के शिकार होने वालों में भोपाल के पांच लोग भी शामिल हैं, जिनकी शिकायत पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज हैं।

28 अगस्त को राजहर्ष कॉलोनी, कोलार रोड निवासी कुबेर निवारे ने शिकायत की कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया था। बात करने वाले ने खुद को एमआई रेडमी कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए ऑफर के तहत 25 हजार कीमत का रेडमी नोट एट/टू मोबाइल फोन 45 सौ रुपए में देने की बात की थी।

उसने पेमेंट डिलेवरी के बाद करना बताया था। कुबेर ने कुरियर एजेंट से 45 सौ रुपए देकर पार्सल प्राप्त किया था। जब डिब्बा खोला तो उसमें पत्थर और कागज के टुकड़े थे। पुलिस ने कुबेर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का कहना है कि पुलिस ने नांगलोई, नजफगढ़ रोड नई दिल्ली से अनाम हैदर और जफर खान को गिरफ्तार किया था। आरोपी लोगों को ब्रांडेड मोबाइल फोन सस्ते में बेचने का झांसा देते थे। आरोपियों ने बताया कि वे गूगल पर किसी भी मोबाइल कंपनी के सिम नंबर की सीरिज डालकर कुछ मोबाइल नंबर हासिल कर लेते थे।

इसके बाद मोबाइल नंबरों के आगे पीछे अंक बदलकर लोगों को कॉल करके ऑफर के नाम पर सस्ते में मोबाइल देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com