इंदौरः कोरोना को मात देने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के लिए सरकार और विभिन्न संगठनों की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में कारोबारी संगठन और व्यापारी लोगों को कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट दे रहे हैं. लोगों को लकी ड्रॉ में मुफ्त बस टिकट से लेकर रेफ्रिजरेटर दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को लोगों का टीकाकरण करने के लिए एक मेगा अभियान शुरू किया है.
प्राइम रूट बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा, “हम नवलका वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण कराने वाले यात्रियों को एक बार की यात्रा के लिए मुफ्त बस टिकट दे रहे हैं.” उन्होंने कहा कि हमें कोविड -19 के कारण भारी नुकसान हुआ है इसलिए, हम प्रार्थना कर रहे हैं कि यह टीकाकरण अभियान सफल हो और यह महामारी जल्द ही खत्म हो जाए. शर्मा ने बताया कि नवलका सेंटर में एसोसिएशन के ड्राइवरों, कंडक्टरों और सफाईकर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.
शॉपिंग मॉल में बनाए वैक्सीनेशन सेंटर, गिफ्ट भी दे रहे
वहीं, राज्य के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार इंदौर के तीन शॉपिंग मॉल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इन मॉल्स के मालिक करण छाबड़ा ने बताया कि वे इन सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने वालों को मौके पर ही सेल्फी स्टिक और दूसरे गिफ्ट दे रहे हैं. छाबड़ा ने कहा कि इन साइटों पर वैक्सीनेशन कराने वाले लकी ड्रा में भाग लेने के पात्र होंगे और उन्हें रेफ्रिजरेटर और दूसरे गिफ्ट दिए जाएंगे.