MP में कोरोना संक्रमण के सामने आये 1570 नए मामले, 25 लोगों की हुई मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1570 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 138668 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2488 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर पांच, भोपाल व जबलपुर में तीन-तीन, ग्वालियर व सीहोर में दो-दो, तथा खरगोन, सागर, नरसिंहपुर, रतलाम, बैतूल, दमोह, सतना, छिंदवाड़ा, रायसेन एवं अलीराजपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 602 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 410, उज्जैन में 95, सागर में 111, जबलपुर में 165 एवं ग्वालियर में 138 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 425 नए मरीज इंदौर जिले में सामने आये हैं।

जबकि भोपाल में 170, ग्वालियर में 70 एवं जबलपुर में 141 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 138668 संक्रमितों में से अब तक 118039 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 18141 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 2161 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com