मध्य प्रदेश में रविवार (19 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 837 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 22,600 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 15 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 721 हो गई है।
प्रदेश में पिछले 30 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब दोगुनी हुई है। 19 जून को मध्य प्रदेश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 11,582 थी। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ”पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में पांच, इंदौर में चार और जबलपुर, सागर, खंडवा, खरगोन, हरदा एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया, ”राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 292 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 134, उज्जैन में 71, सागर में 24, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 18, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।” अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 136 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 129, मुरैना में 103, ग्वालियर में 60, टीकमगढ़ में 32, दतिया में 32, जबलपुर में 29 एवं विदिशा में 26 नए मामले आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 22,600 संक्रमितों में से अब तक 15,311 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 6,568 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 447 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,324 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal