MPBSE 10th, 12th Exam Results 2021 : एमपी बोर्ड इस सप्ताह हाईस्कूल (Class 10) और इंटरमीडिएट (Class 12) के लिए रिजल्ट फॉर्मूला जारी कर सकता है। क्योंकि 17 जून 2021, गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड भी 12वीं रिजल्ट का फॉर्मूला घोषित कर चुका है। चूंकि कई स्टेट बोर्डों ने सीबीएसई को फॉलो करते हुए 12वीं की परीक्षाएं एक जून को या इसके बाद रद्द करने का ऐलान किया था। ऐसे में स्टेट बोर्डों लेकर अनुमान था कि सीबीएसई के मार्किंग फॉर्मूले को देखने के बाद अपने बोर्ड के रिजल्ट फॉर्मूला तय करेंगे।
यूपी बोर्ड और राजस्थान बोर्ड भी रिजल्ट फार्मूला घोषित करने की तैयारियों में हैं। उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक इन बोर्डों रिजल्ट फॉर्मूले का ऐलान हो जाए। इसी प्रकार से एमपी बोर्ड भी अपने यहां 10, 12वीं के छजल्ट तैयार करने को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर सकता है।
सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मार्क्स जमा करने की अंतिम तिथि को 11 जून से बढ़ाकर 28 जून कर दिया है। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट असेसमेंट के आधार पर जुलाई अंत तक इंटरनल जारी कर देगा। एमपी बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो यहां भी 12वीं के छात्रों के परिणाम जुलाई के तीसरे या आखिरी सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2020 :
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 और एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 को इस साल कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। हर वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा था। कुल 15 छात्रों ने 100-100 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया था। 15 में से 5 गुना जिले के थे। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 68.81% विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियां 73.4 फीसदी जबकि लड़के 64.66 फीसदी पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया था।