MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर दिया ये बड़ा बयान

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर बयान दिया है। आप जानते ही होंगे उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण में ला दिया है। ऐसे में अब उन्होंने कोरोना संक्रमण का जिक्र करते हुए यह दोहराया कि ”इसे अब भी हल्के में नहीं लें। इससे सावधान रहेंगे, तो कुछ नहीं होगा, लेकिन जरा सी भी लापरवाही नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक साबित होगी।” जी दरअसल आज शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिला मुख्यालय में कोरोना संबंधी स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि, ”अब भी कोरोना की तीसरी लहर रोकना बड़ी चुनौती है। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन असंभव नहीं है। यदि लोगों ने सावधान रहते हुए शासन प्रशासन की ओर से निर्धारित दिशानिदेर्शों का पूर्ण पालन किया। बाहर निकलने पर मॉस्क लगाएं। दूरी बनाए रखें। सैनिटाइज करें और कोरोना को रोकने के लिए निर्धारित अन्य आचार संहिता का पूर्ण पालन करें। यदि किसी को जरा सी भी सर्दी, खांसी हुई, तो वे तत्काल अस्पताल पहुंचकर जांच और इलाज प्रारंभ कराएं।” इसके अलावा उन्होंने प्रशासन को निर्देश जारी किये कि वे भी बीमार व्यक्तियों के बारे में तुरंत सजग रहकर उनकी जांच कराएं और उनके संक्रमित पाए जाने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराएं। उन्होंने कहा, ‘सरकार इस तरह के सेंटर बंद नहीं करेगी। अधिक से अधिक टेस्टिंग भी जारी रखी जाए। वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी रहेगा। ये सब उपाय कर हम कोरोना को नियंत्रित रख सकते हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com