मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों और एक एसयूवी ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे नंबर तीन पर बनमोर इंडस्ट्रियल एरिया के करीब भोर में चार बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक वाहन सवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे।

ग्वालियर से 40 किमी दूर है एक्सीडेंट स्पॉट
पुलिस के मुताबिक एसयूवी में एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल सवार थे। यह लोग बनमोर इंडस्ट्रियल एरिया के पास पहुंचे ही थे कि इनका वाहन एक ट्रक की चपेट में आ गया। बनमोर पुलिस थाना प्रभारी के मुताबिक जिस जगह हादसा हुआ वह ग्वालियर से करीब 40 किमी दूर है। हादसे में तीन पुलिस जवानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल का चल रहा है इलाज
बनमोर पुलिस थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि हादसे में घायल कांस्टेबल को तत्काल इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया। जहां पर उसे गजराज मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। अन्य मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के तत्काल बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक केस दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal