मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तीन-तीन अलग-अलग एटीएम तोड़कर 43.68 लाख रुपए चोरी कर लिए गए। रविवार रात हुई इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चोरों की तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते रविवार की देर रात चोरों की गैंग ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बैंक के एटीएम तोड़ डाले। बदमाशों ने करीब 43.68 लाख रुपए की चोरी की है। चोरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो और एक एटीएम सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को निशाना बनाया। पुलिस ने आज बताया कि इन तीनों घटनाओं के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इन जगहों पर हुई वारदात
शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के रविनगर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को चोरों ने गैस कटर से काट कर करीब 17 लाख उड़ा दिए। इसके बाद चोरों ने उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाया। यहां से से करीब 13 लाख रुपए चोरी किए गए। डीडी नगर पुलिस चौकी के पास एटीएम तोड़कर वहां से 13 लाख 68 हजार रुपए चोरी कर लिए गए।m
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal