MP के इंदौर में दो यात्री बसों की भिड़ंत, महिला की मौत, अन्य घायल

इंदौर स्थित खंडवा रोड पर भेरूघाट के पास दो यात्री बसों की रविवार की दोपहर भिड़ंत हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। घायलों को महू स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मृत महिला की नहीं हो सकी पहचान
खंडवा रोड पर दोपहर में स्वास्तिक कंपनी की बस एमपी 12 जीए 9999 खंडवा से इंदौर आ रही थी। वहीं, खंडवा की तरफ से प्रभात कंपनी की बस एमपी 10 पी 8112 इंदौर की ओर आ रही थी। दोनों की भेरूघाट के पास आमने-सामने भिड़़ंत हो गई। यात्री बसों में सवार यात्रियों में करीब एक दर्जनभर लोग घायल हो गए जबकि एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से महू सिविल अस्पताल ले जाया गया है। 

घटना के बाद जाम लगा
यात्री बसों की टक्कर के कारण खंडवा रोड पर जाम लग गया। दुर्घटनारग्रस्त बसों की वजह से दूसरी वाहनों को निकलने की जगह नहीं रही तो दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। जाम को खत्म करने के लिए दुर्घटनाग्रस्त बसों को बीच रास्ते अलग करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की। मृत महिला की पहचान के लिए पुलिस द्वारा घायलों से पूछताछ की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com