मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की सुसनेर पुलिस व यूपी एसटीएफ के सयुंक्त अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आयशर वाहन से 17 क्विंटल 27 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों भी पकड़ा है। जब्त किए गए गांजा की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मादक पदार्थ की तस्करी के लिए आयशर वाहन को मॉडिफाइ किया गया था। वाहन को रोककर जब पुलिस ने जांच की तो उसमें एक गुप्त पार्टिशन दिखा, जिसमें 93 बोरे में भरकर मादक पदार्थ को ले जाया जा रहा था। आगर एसपी राकेश सगर ने बताया कि यूपी एसटीएफ निरीक्षक सौरभ विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर वाहन में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ आगर से कोटा की ओर ले जाया जा रहा है।
इस सूचना पर सुसनेर पुलिस और यूपी एसटीएफ टीम ने साझा अभियान चलाते हुए सुसनेर आगर मार्ग पर नाकाबंदी कर ट्रक (UP14 DT 1955) को रोका। जब बारीकी से उसकी जांच की गई तो उसमें एक गुप्त पार्टिशन मिला। यह पार्टिशन बाहर से नजर नहीं आ रहा था। पार्टिशन के नीचे एक दरवाजा था, जिसे खोलने पर मादक पदार्थ के छोटे-छोटे 337 पैकेट 97 बोरे में रखे हुए थे। इस मामले में यूपी के रहने वाले 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार गांजे की यह खेप तेलंगाना से यूपी ले जाई जा रही थी।