मध्य प्रदेश में उपचुनाव के दौरान दल-बदल का खेल भी खूब तेज हो गया है। मौका देखकर लोग अपनी सुविधा के हिसाब से दल और नेता का चयन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में भी भगदड़ देखने को मिली है। यहां पर भी बसपा के कुछ नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
सीएम की मौजूदगी में हुए शामिल
सतना के रैगांव विधानसभा के रामनिवास चौधरी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पहले रामनिवास बहुजन समाज पार्टी में थे। चौधरी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ राजधानी पहुंचे। यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।
शिवराज सिंह चौहान ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार के प्रति आप सबका विश्वास है। यह रैगांव में विकास की राह को मजबूती प्रदान करेगा। शिवराज सिंह चौहान ने रामनिवास चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।