शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के लड़ावद में संचालित फ्यूचर क्रिएशन एकेडमी स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा था। जी दरअसल इस स्कूल में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे और उन्हें स्कूल संचालक ने बेरछा के एक निजी स्कूल में प्रवेश दिला रखा था और उसी स्कूल की मान्यता के सहारे अपने स्कूल को संचालित करवाया हुआ था। हालाँकि इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बच्चों को मार्कशीट और टीसी नहीं मिली।

वहीँ खुलासा होने के बाद पालकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर दी। इस मामले में पालकों की शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग ने कोतवाली थाने में स्कूल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। वहीँ प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही स्कूल संचालक फरार है। इस मामले में मिली जानकारी के तहत अभिभावकों और बच्चों की शिकायत पर डीईओ ने उक्त स्कूल की जांच करवाई जिसमें यह पाया गया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालित हो रहा है और स्कूल संचालक सूरज राजपूत दूसरे स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलवाता है और उस स्कूल की मान्यता पर खुद का स्कूल संचालित कर रहा था।
जब शिकायत सही मिली तो बीआरसी रजनीश महिवाल ने कोतवाली थाना पुलिस में आरोपी स्कूल संचालक सूरज राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कोतवाली पुलिस ने संचालक के विरुद्ध धारा 420,467,468 आईपीसीसी के तहत मामला दर्ज किया। अब कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और अब शिक्षा विभाग बच्चों को किसी और स्कूल में प्रवेश और उनकी मार्कशीट की व्यवस्था करवा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal