मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने नए 5G स्मार्टफोन Moto G82 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। वहीं, इसका 8जीबी रैम वाला वेरिएंट 22,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की सेल 14 जून दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी देने वाली है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन में 120Hz के डिस्प्ले के साथ देश का पहला OIS सपोर्ट वाला 50MP कैमरा ऑफर कर रही है।
मोटो G82 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। मोटो का यह लेटेस्ट फोन 8जीबी तक की रैम ऍर 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) वाले मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
13 5G बैंड्स को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऐटमॉस के साथ ड्यूल स्पीकर सिस्टम दे रही है।