स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने कुछ दिन पहले ही मोटोरोला जी84 के सक्सेसर के तौर पर भारतीय मार्केट में Moto G85 5G को लॉन्च किया है। यह फोन पुराने से कई मामलों में अपग्रेड्स फीचर्स के साथ आता है। 20,000 रुपये की रेंज आने वाले फोन की दूसरी सेल आज से लाइव हो रही है।
अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए कम कीमत में अच्छा विकल्प बन सकता है। आइए इस फोन की कीमत, डिस्काउंट ऑफर्स, स्पेक्स समेत दूसरी चीजों के बारे में जान लेते हैं।
आज लाइव होगी दूसरी सेल
मोटोरोला जी85 स्मार्टफोन के लिए आज दोपहर 12 बजे से दूसरी सेल लाइव हो रही है। स्मार्टफोन को बैंक ऑफर्स के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आने वाले फोन को वीगन लैदर फिनिश के साथ पेश किया गया है।
स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। जबकि टॉप एंड मॉडल 19,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन और अर्बन ग्रे कलर में आता है।
Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- मोटोरोला फोन 6.67 इंच के Full HD+ Display के साथ लाया गया है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट लगाया गया है।
रैम और स्टोरेज- मोटोरोला का नया फोन 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है।
कैमरा- मोटोरोला फोन को कंपनी ने 50MP + 8MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
बैटरी- Moto G85 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 33W टर्बो चार्जिंग फीचर के साथ लेकर आई है।