MLC चुनाव : बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने दाखिल किया पर्चा, सपा से कोई नही हुआ उपस्थित

विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतीष चंद्र मिश्रा, राम अचल राजभर, लालजी वर्मा और रामवीर उपाध्याय मौजूद रहे। नामांकन प्रकिया के बाद सतीश मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमें सपोर्ट कर रही है। इस बार हमारे प्रत्याशी को सदन पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 

सतीश मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने धन-बल का प्रयोग किया। खरीद फरोख्त के साथ ही तमाम हथखंडे अपनाए। हमारे दो विधायकों को वोट नहीं डालने दिया। उन्होंने कहा कि फिर से जितने तरह के बल हैं, उनका प्रयोग कर लें लेकिन इस बार अंबेडकर को जीतने से नहीं रोक सकते।

उन्नाव मामले में सवाल करने पर सतीश मिश्रा ने कुछ भी बोलने से इन्कार किया। बोले कि आज सिर्फ नामांकन की ही बात करें। वहीं, नामांकन के चौथे दिन भी सपा की ओर से कोई पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचा।

मालूम हो कि बुधवार को सपा ने बसपा के साथ अपने संबंधों को और मधुर बनाते हुए विधान परिषद चुनाव के लिए अपने खाते की एक सीट बसपा को सौंप दी है।

26 को होना है चुनाव 

बता दें कि 5 मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 13 एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इन्हीं 13 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव 26 अप्रैल को होना है। 9 अप्रैल से शुरू हुआ नामांकन 16 अप्रैल तक चलेगा। बता दें 5 मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 13 एमएलसी रिटायर होंगे।

इन सदस्यों का पूरा हो रहा है कार्यकाल-
1. अखिलेश यादव
2. अंबिका चौधरी
3. उमर अली खान
4. मोहसिन रजा
5. नरेश चंद्र उत्तम
6. मधु गुप्ता
7. डॉ. महेंद्र कुमार सिंह
8. मुश्ताक
9. रामसकल गुर्जर
10. डॉ. विजय यादव
11. राजेंद्र चौधरी
12. डॉ. विजय प्रताप
13. सुनील कुमार

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com