Microsoft Surface Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
February 22, 2018
टेक्नोलॉजी
Microsoft ने गुरुवार को भारत में अपना नया सरफेस प्रो लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसे लेकर कंपनी ने एक बार की चार्जिंग में 13.5 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा किया है। इस लैपटॉप के साथ एसेसरीज के तौर पर सरफेस प्रो टाइप कवर, सिग्नेचर टाइप कवर, सरफेस पेन और सरफेस आर्क माउस मिलेगा। बता दें कि यह लैपटॉप पिछले साल मई में लॉन्च हुआ था। भारत में इसकी बिक्री शुरू हो गई है। इसे अमेजॉन, फ्लिपकार्टस क्रोमा, रिलायंस और विजय सेल्स जैसे ऑथराइज्ड रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो की कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारत में इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है और इसका सबसे महंगा वेरियंट 1,82,999 रुपये का है। यह लैपटॉप इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 512GB SSD और 16GB रैम में उपलब्ध है। इसमें ग्राफिक्स के लिए इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स 640 दिया गया है। इसके अलग-अलग वेरियंट की कीमतें नीचे दी गई हैं। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 12.3 इंच की टच डिस्प्ले है और यह 8.5mm पतला है। साथ ही इसे 165 डिग्री तक एडजस्ट किया जा सकता है। यह लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर चलेगा इसमें ऑफिस 365 का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- Intel Core m3, 128 GB SSD, 4GB RAM, Intel HD Graphics 615: 64,999 रुपये
- Intel Core i5, 128 GB SSD, 4GB RAM, Intel HD Graphics 620: 79,999 रुपये
- Intel Core i5, 256 GB SSD, 8GB RAM, Intel HD Graphics 620: 1,06,999 रुपये
- Intel Core i7, 256 GB SSD, 8GB RAM, Intel Iris Plus Graphics 640: 1,33,999 रुपये
- Intel Core i7, 512 GB SSD, 16GB RAM, Intel Iris Plus Graphics 640: 1,82.999 रुपये
Microsoft Surface Pro भारत में हुआ लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स 2018-02-22