Microsoft ने कई webmail यूजर्स को साइबर अटैक के बारे में आगाह किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Microsoft ने इन यूजर्स को उनके ई-मेल अकाउंट के संभावित हैक्स के बारे में आगाह किया है। Microsoft ने इस अटैक के संभावित यूजर्स को शनिवार को ई-मेल नोटिफिकेशन के जरिए आगाह किया है। Microsoft ने बताया कि हमें पता है कि कुछ ग्राहकों के वेब आधारित ई-मेल में संभावित साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा साइबर अपराधियों द्वारा ग्राहकों के अकाउंट में अनआधिकारिक एक्सेस की वजह से उत्पन्न हुआ है।