Mi TV Horizon Edition के 32 इंच और 43 इंच वाले दो स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जाने कीमत

Xiaomi Mi TV Horizon Edition के स्मार्ट टीवी Mi TV 4A को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी दो साइज वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच में आते हैं। 32 इंच वाले Mi TV 4A की कीमत 13,499 रुपए है। इसकी बिक्री भारत में 11 सितंबर से की दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी। होगी। वही 43 इंच वाले Mi TV 4A की कीमत 22,999 रुपए है। इस स्मार्ट टीवी की सेल भारत में 15 सितंबर की शाम 6 बजे Amazon पर शुरू हो रही है। साथ ही इन दोनों स्मार्ट टीवी को Mi.com, Mi Home से भी खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Mi TV 4A के 32 इंच और 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी को बेजेललेस डिजाइन और LED डिस्प्ले के साथ आते हैं।इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन मिलेगा, जो Xiaomi के एंड्रॉयड TV9 बेस्ड PatchWall प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा। Mi TV Horizon Edition में Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी। Mi TV Horizon Editon स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल में 20 से ज्यादा एंटरटेनमेंट ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा टीवी में शानदार Horizon डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही Vivid पिक्चर इंजन और 20W स्टीरियो स्पीकर और Mi Quick Wake का सपोर्ट मिलता है। Mi TV Horizon Edition सीरीज के स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड TV 9.0 पर काम करेंगे।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

यह टीवी Google Data Server फीचर के साथ आएंगे। मतलब कंज्यूमर को कंटेट देखने वक्त तीन गुना ज्यादा कंटेंट को कंज्यूम कर सकेंगे. साथ ही नई स्मार्ट टीवी सीरीज Mi QuickWake सपोर्ट मिलेगा, जो आपकी टीवी को दोबारा से 5 सेकेंड के अंदर चालू कर देगा। इसके अलावा 20W स्टीरियो स्पीकर के साथ DTS-HD और 3.5mm ऑडियो आउटपुट, SPDIF और 3 HDMI पोर्ट दिए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com