मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया गया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल रहे थे, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर देख सकते हैं। 74.34% छात्र इसमें सफल रहे हैं।
बोर्ड द्वारा परिणाम जरी करने के साथ ही छात्रों का पास प्रतिशत भी बता दिया गया है। 2020 में, मेघालय एमबीओएसई एचएसएसएलसी आर्ट्स एक्जाम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.34 प्रतिशत रहा है। 2020 में नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 81.93 प्रतिशत है, जबकि इस वर्ष गैर-नियमित छात्रों में 35.22 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं।
परीक्षा में सम्मिलित रहे छात्र इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परिणाम
– परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर लॉग इन करना होगा।
– इस वेबसाइट पर लॉग इन करते ही आपको होम पेज पर रिजल्ट लिखा हुआ दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करें। अब आप नए पेज पर आ जाएंगे।
– अगली कड़ी में आप अपनी स्ट्रीम आर्ट्स को चुनें।
– अब रोल नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करें।
– यह प्रक्रिया पूर्ण करते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा।
– अब इसे आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं। स्क्रीनशॉट लें सकते हैं या फिर आप इसका प्रिंटआउट लें सकते हैं। जो कि आपको आगे भी काम आ सकता है।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही छात्र अन्य वैकल्पिक वेबसाइट जैसे कि megresults.nic.in, meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha और results.shiksha आदि के माध्यम से भी अपना परीक्षा परिणाम जारी कर सकते हैं।