नई दिल्ली, LPG सिलेंडर ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है। Indian oil ने दिल्ली में बिना Subsidy वाले 14.2 Kg LPG Cylinder के रेट 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी की है। इससे 809 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 834.50 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही 19 Kilo के कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बदल गए हैं। इसके रेट में 76.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 1550 रुपए में मिलेगा।

बता दें कि बीते महीने कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 122 रुपए की कटौती की थी। इससे 19 Kilo Ka Cylinder 1473.50 रुपए में आ गया था। हालांकि बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
क्या है राज्यों में कीमत
बता दें कि LPG के दाम राज्य दर राज्य बदलते रहते हैं। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1550 रुपए हो गए हैं। जबकि मुंबई में 1507 रुपए हैं। वहीं Kolkata में 1629 रुपए और चेन्नै में 1687.5 रुपए प्रति सिलेंडर हैं।
मई में भी नहीं बदले थे दाम
Subsidy वाले सिलेंडर के दाम में मई में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था। हालांकि अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपये हो गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।
Petrol ke rate
LPG की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमत में आग लगी है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। यहां डीजल भी 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है। यहां तक कि डीजल की कीमत भी ऊपर है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.90 रुपये, 99.80 रुपये और 98.64 रुपये प्रति लीटर है।
Petrol 100 ke paar
पिछले कुछ महीनों में कीमतों में उतार-चढ़ाव के रुझान के साथ, पेट्रोल राष्ट्रीय स्तर पर 100 रुपये प्रति लीटर या उससे ज्यादा पर जल्द ही पहुंच जाएगा। डीजल भी तेजी से पूरे देश में सेंचुरी के करीब है। पेट्रोल की कीमतों के अनुरूप देश भर में डीजल के दाम में भी इजाफा हो रहा है, लेकिन गुरुवार को इसकी खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal