Live Ind vs Eng: लोकेश राहुल ने लगाया टेस्ट करियर का पांचवां शतक, जीत के लिए 297 रन की जरूरत

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 464 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है जबकि इंग्लैंड की धरती पर ये उनका पहला टेस्ट शतक है। इस वक्त क्रीज पर लोकेश राहुल के साथ रिषभ पंत मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए अब भी 297 रन की जरूरत है।  

इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कप्तान रूट व एलिस्टेयर कुक के शतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए और भारत के खिलाफ कुल 463 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत को जीत के लिए 464 रन का लक्ष्य मिला था।

भारत ने गंवाए पांच विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन दूसरी पारी में भी सिर्फ एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें बिना खाता खोले ही शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।  कप्तान विराट को भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने शून्य पर विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को मोइन अली ने आउट किया। मोइन की गेंद पर रहाणे का कैच जेनिंग्स ने पकड़ा। उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन की पारी खेली। पहली पारी में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से चर्चा का विषय बने हनुमा विहारी दूसरी ही पारी में धराशाई हो गए। वो बेन स्टोक्स की गेंद पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बेयरस्टो ने विकेट के पीछे उनका कैच लपक लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com