LIC ने नया मोबाइल ऐप ‘प्रगति’ को किया लॉन्‍च, जानें क्या है फायदे….

नई दिल्‍ली, IPO के लॉन्‍च से पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने विकास अधिकारियों (Development Officers) के इस्तेमाल के लिए एक नया मोबाइल ऐप ‘प्रगति’ (परफॉर्मेंस रिव्यू एप्लीकेशन, ग्रोथ एंड ट्रेंड इंडिकेटर) को जारी किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रगति ऐप निगरानी टीम के अलावा प्रीमियम संग्रह और एजेंसी सक्रियण जैसे कारोबार संबंधी प्रदर्शन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने कार्यबल के प्रदर्शन के बारे में वासतविक जानकारी को अद्यतन करने जैसी विभिन्न सूचनाएं देगा। एलआईसी अपने ग्राहकों और फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए परिचालन में आसानी की खातिर कई ग्राहक केंद्रित और डिजिटल पहल कर रही है।

बता दें कि सरकार LIC का IPO लाने जा रही है। इसके लिए मोदी सरकार ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रबंधन के लिए गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज इंडिया सहित 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की है।

विनिवेश विभाग की वेबसाइट पर डाले गए एक सर्कुलर के अनुसार, इस विशाल आईपीओ के प्रबंधन के लिए जिन अन्य बैंकरों का चयन किया गया है उनमें एसबीआई कैपिटल मार्केट, जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि. शामिल हैं।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया कि सरकर ने एलआईसी के आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधकों तथाा अन्य सलाहकारों का चयन कर लिया है। विनिवेश विभाग ने मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति के लिए 15 जुलाई को आवेदन मांगे थे। इसके बाद 16 मर्चेंट बैंकरों ने एलआईसी के आईपीओ के प्रबंधन के लिए प्रस्तुतीकरण दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com