15 इंच वाले योगा 730 लैपटॉप में एनवीडिया का जीफोर्स GTX 1050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। साथ ही इसमें फुल साइज कीबोर्ड और अल्ट्रा एचडी आईपीएस टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इसके अलावा दोनों लैपटॉप में पतला बॉर्डर (किनारा) है और इनके साथ लेनोवो एक्टिव पेन 2 भी मिलेगा जिसकी सेंसिटिविटी लेवल 4,096 है। वहीं सिक्योरिटी के लिए लेनोवो ने इन लैपटॉप्स में विंडोज हेल्लो के जरिए फिंगरप्रिंट रिडर दिया है और एलेक्सा का सपोर्ट दिया है।
वजन की बात करें तो 15 इंच वाला योगा 730 1.89kg का है और इसका 13 इंच वाला मॉडल 1.12kg का है। वहीं 14 इंच वाला योगा 530 1.6kg का है। योगा 730 के 13 इंच वाले वेरियंट की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा 11.5 घंटे के बैकअप का और 15 इंच वाले वेरियंट को लेकर 11 घंटे का है। कंपनी ने यह भी कहा है कि दोनों लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिसकी मदद से ये 15 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का बैकअप दे सकते हैं।
लेनोवो पेन2 समेत 13 इंच वाले योगा 730 की शुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपये होगी और यह अप्रैल 2018 से बाजार में दस्तक देगा। इसके अलावा 15 इंच वाला मॉडल पेन2 के साथ करीब 87,900 रुपये में मिलेगा। 14 इंच वाले योगा 530 की कीमत 43,900 रुपये होगी और इसकी बिक्री जून 2018 से होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal