Lenovo S5 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बड़ी खूबियां इसका 18:9 डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप है. Lenovo S5 को 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 3GB रैम/64GB स्टोरेज और 4GB रैम/128GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: CNY 999 (लगभग 10,300 रुपये), CNY 1,199 (लगभग 12,400 रुपये) और CNY 1,499 (लगभग 15,400 रुपये) रखी गई है.
इसकी बिक्री 23 मार्च से की जाएगी. साथ ही ये ग्राहकों को ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Lenovo S5 की खूबियों की बात करें तो डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ZUI 3.7 पर चलता है और इसमें 2.D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.7-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 4GB रैमके साथ 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है.
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें डुअल टेम्परेचर फ्लैश, ऑटोफोकस और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में 80.2 डिग्री वाइड एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है.
Lenovo S5 में 32GB, 64GB और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से हाइब्रिड सिम स्लॉट के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE , Wi-Fi 802.11 a/b/g/n (डुअल बैंड 2.4GHz और 5GHz), Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है.