इनफिनिक्स एस 5प्रो भारत में लॉन्च हो गया है। पॉपअप सेल्फी कैमरे वाला यह अब तक का सबसे किफायती फोन है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम कर सकता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 9999 रुपये रखी है। यह फोन फोरेस्ट ग्रीन और वायलेट रंग में उपलब्ध है।
इस फोन की बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी। इनफिनिक्स के इस पोन में 6.53 फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 91 फीसदी है। यह फोन ऑक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4जीबी रैम के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 6.0 skin पर चलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इतना ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।