लखनऊ : सीएम योगी ने पीएम मोदी और शाह के प्रति जताया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ ‘स्व’ के संकल्प के साथ महाशक्ति बनने की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। राज्य सभा में ‘अपने’ तीन नए आपराधिक न्याय कानूनों के पारित होने से ‘स्वदेशी न्याय प्रणाली’ की स्थापना हुई है।

एक्स पर योगी ने लिखा कि आजादी के अमृत काल में प्राप्त ये नए कानून, अपराध और आतंकवाद के प्रति प्रधानमंत्री की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को सशक्त करने के साथ ही समस्त नागरिकों के अधिकारों को संरक्षित करते हुए देश में एक पारदर्शी, त्वरित एवं सुविधाजनक न्याय व्यवस्था के एक नए युग का आरंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि देश वासियों को गुलामी की निशानी से मुक्ति दिलाने वाला यह निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com