KBC 11: शो के पहले करोड़पति सनोज 7 करोड़ के जैकपॉट से हैं बस इतनी दूर

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ इन दिनों बेहतरीन टीआरपी हासिल कर रहा हैं। हाल ही में फार्स्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का केवल 3 सेकेंड में देकर हॉटसीट में सनोज ने अपनी जगह बना ली है। सनोज इस सीज़न के पहले करोड़पति बनने वाले हैं।

जहानाबाद, बिहार से आए सनोज राज इन ने हाल ही में हॉटसीट पर अपनी जगह पक्की कर ली है। सनोज एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

सनोज ने कंप्यूटर साइंस से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, कॉलेज खत्म करने पर उनका टीसीएस कंपनी में कैंपस सेलेक्शन हो गया था मगर अपनी आईएएस की पढ़ाई के कारण उन्होने ये ऑफर ठुकरा दिया था, फिलहाल वे पूरी लगन से अपने आईएएस बनने के सपने की तैयारी कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B2UFWe7FQ-c/?utm_source=ig_web_copy_link

 

शो में दिखाया गया है कि सनोज ने अब तक चार सवालों के सही जवाब दे दिए हैं, लेकिन समय समाप्ति की घोषणा के कारण आज उनका खेल आगे बढ़ाया जाएगा।

सनोज़ से अब तक पूछे गए सवाल ये हैं-

1.सवाल- कौन से फल की बाहरी परत बहुत कठोर होती है? जवाब- बैल।

2.सवाल- इनमें से किस खेल में नेट रन रेट और रन रेट का ख्याल रखा जाता है? जवाब- क्रिकेट।

3.सवाल- इनमें से किस कार्ड पर किसी भी इंसान की बर्थ डेट लिखी होती है? जवाब- पैन कार्ड।

4.सवाल- विक्रम बेताल की कहानी के मुताबिक जब विक्रम बेताल को लेने जाता है तो वे कहां लटका होता है?जवाब- पेड़ पर।

इनके आगे सनोज़ सभी सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीतने वाले हैं, जिसके बाद वे 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना करेंगे।

सनोज़ से पहले गवर्मेंटट फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रहे 19 साल के हिमांशू और लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता भी एक करोड़ के सवाल का सामना कर चुकी हैं लेकिन दोनों ने जवाब ना आने की स्थिती में 50 लाख रुपए लेकर गेम छोड़ दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com