Jobs: नेवल डॉकयार्ड मुंबई में आईटीआई पास के लिए अप्रेंटिस के 933 पदों पर अवसर

नेवल डॉकयार्ड, मुंबई ने अप्रेंटिस के पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। कुल 933 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेडों के लिए होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2018 है। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

अप्रेंटिस, कुल पद : 933 (अनारक्षित- 556)
एक वर्षीय ट्रेनिंग वाले पदों का विवरण : 
(रिक्तियों के अनुसार पदों का वर्गीकरण)

फिटर, पद : 141 (अनारक्षित-83)
मशीनिस्ट, पद : 60 (अनारक्षित-36)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 65 (अनारक्षित-39)
शीट मेटल वर्कर, पद : 08 (अनारक्षित-04)
टेलर (जी), पद : 13 (अनारक्षित-08)
मेकेनिक मशीन टूल्स लिमिटेड, पद : 59 (अनारक्षित-35)
मेकेनिक रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनिंग, पद : 39 (अनारक्षित-24)
मेकेनिक डीजल, पद : 73 (अनारक्षित-44)
पेंटर (जनरल), पद : 34 (अनारक्षित-21)
पावर इलेक्ट्रिशियन, पद : 198 (अनारक्षित-117)
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 24 (अनारक्षित-15)
इलेक्ट्रोप्लेटर, पद : 06 (अनारक्षित-04)
फाउंड्रीमैन, पद : 07 (अनारक्षित-04)
पाइप फिटर, पद : 56 (अनारक्षित-33)
शिपराइट (वुड), पद : 63 (अनारक्षित-37)
पैटर्न मेकर, पद : 09 (अनारक्षित-05)

दो वर्षीय ट्रेनिंग वाले पदों का विवरण : 
(रिक्तियों के अनुसार पदों का वर्गीकरण)
शिपराइट (स्टील), पद : 34 (अनारक्षित-21)
रिगर, पद : 41 (अनारक्षित-24)
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर, पद : 03 (अनारक्षित-02)

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) :
– मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए।  
– इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में एक या दो वर्षीय आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।  

आयु सीमा : उम्मीदवार का जन्म 01 अप्रैल 1999 और 31 मार्च 2006 के बीच हुआ होना चाहिए। 

स्टाइपेंड : नियमानुसार दिया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 
– सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार कर उन्हें इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।  

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
– उम्मीदवारों को वेबसाइट ( www.bhartiseva.com) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिख रहे अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग आप्शन पर क्लिक करें। 
– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर इंपोर्टेंट नोटिफिकेशन सेक्शन में ENROLMENT FOR APPRENTICESHIP TRAINING IN DESIGNATED TRADES (IT-23) शीर्षक दिया गया है। 
– इस शीर्षक के नीचे मौजूद एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। 
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर आएं। 
– इसके बाद एडवर्टाइजमेंट के नीचे दिए गए क्लिक हियर टू अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
– अब खुलने वाले नए पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। 
– यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़कर दर्ज करें और सबसे नीचे दिए गए कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें। 
– अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर लॉगइन आईडी व पासवर्ड प्राप्त होगा।
– इस आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें। इसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 सितंबर 2019 

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.bhartiseva.com

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com