जम्मू कश्मीर के पू्र्व आईएएस शाह फैजल रविवार को अपनी पार्टी जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट को लॉन्च करने जा रहे हैं। शाह फैजल को लेकर पहले ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वे जम्मू कश्मीर की प्रमुख पार्टियों में से किसी भी पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं।
लेकिन उस दौरान उन्होंने इस बात का एलान किया था कि वो खुद की पार्टी बनाएंगे। इसको लेकर रविवार को श्रीनगर में पार्टी की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं सूत्रों की मानें तो महिला एक्टिविस्ट शेहला रशीद शाह फैजल की पार्टी में शामिल हो सकती हैं और फारुख अबदुल्ला के खिलाफ श्रीनगर से चुनाव भी लड़ सकती है।