HMD ग्लोबल ने हाल ही में बर्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में अपने पुराने नोकिया 8110 को नए अंदाज में 4जी वर्जन में पेश किया है। यह फोन देखने में फ्लिप फोन जैसा है लेकिन ऐसा है नहीं। हां, इसकी कीबोर्ड पर एक स्लाइड वाले कवर जरूर है। भारत में नोकिया 8110 4जी की सीधी टक्कर जियो फोन से होगी तो आइए देखते हैं कि आखिर दोनों फोन अंतर क्या है और दोनों में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं?
Nokia 8110 4G vs JioPhone: डिजाइन और डिस्प्ले
नोकिया 8110 4जी को डिजाइन की वजह से ही बनाना नाम दिया गया है। इसकी बॉडी कर्व्ड है और कीबोर्ड पर कवर है यानी कॉल करने के लिए आपको कवर हटाना होगा। वहीं जियो फोन बेसिक फोन जैसा है। इसमें सामान्य कीबोर्ड भी है। दोनों फोन में आपको 2.4 इंच की कलर डिस्प्ले मिलेगी।
Nokia 8110 4G vs JioPhone: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Nokia 8110 4G में 1.1GHz का डुअल कोर 205 प्रोसेसर, 512MB रैम, 4GB स्टोरेज, रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा, 1500mAh की बैटरी, VoLTE, गूगल असिस्टेंट, KaiOS, गूगल मैप्स, फेसबुक, ट्विटर मिलेंगे, हालांकि इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है और व्हाट्सऐप भी नहीं चलेगा।
वहीं जियो फोन में 4G VoLTE, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर, 512MB रैम और 4GB की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में KaiOS, JioCinema, JioMessaging, JioTV, JioMusic, JioMoney, JioExpress, JioVideocall और फेसबुक ऐप मिलेगा। इसमें भी आपको व्हाट्सऐप नहीं मिलेगा।
Nokia 8110 4G vs JioPhone: कीमत
जियो फोन की कीमत के बारे में आपको तो पता ही है। इसके लिए आपको 1,500 रुपये देने होंगे जो तीन साल बाद कुछ शर्तों के साथ आपको मिल जाएंगे। वहीं Nokia 8110 4G की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 6,300 के करीब हो सकती है।