भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में चल रहे टेरिफ वार में अब आइडिया ने अब यूजर्स को रिझाने के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में एयरटेल, जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने अपने कम कीमत वाले प्लान्स जारी किए है। ऐसे में आइडिया के इस नए प्लान को उसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है। आइडिया ने इन टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 24 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। तो जानते है इस प्लान के बारे में और साथ ही यह भी कि इसका मुकाबला किससे होगा।
इनसे होगा मुकाबला
रिलायंस जियो 49 प्लान
जियो का यह प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए है। इस प्लान में रोज 1जीबी हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। डाटा लिमिट पार होने पर इसकी स्पीड घट कर 64 केबी प्रति सेकेंड हो जाती है। इसके अलावा इस प्लान में 50 एसएमएस रोज करने को मिलते है। इसके साथ इस प्लान में आपको फ्री वायस कॉलिंग करने को मिलती है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री जियो सर्विस का एक्सिस मिलता है।