Airtel का 698 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में उपभोक्ताओं को रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी इस प्लान के उपभोक्ताओं को एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक, फ्री हैलो ट्यून और मोबाइल एंटी वायरस की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।
दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लांस की कीमत में हुआ था इजाफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल ने पिछले वर्ष दिसंबर की शुरुआत में टैरिफ प्लांस की कीमत में बढ़ोतरी की थी। टैरिफ प्लान महंगे होने की वजह से लोगों को प्लांस चुनने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Jio का 599 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान मार्केट में उपलब्ध है। यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे, हालांकि अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आईयूसी मिनट मिलेंगे। साथ ही यूजर्स मुफ्त में जियो एप्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।