रिलायंस जियो (Reliance Jio yearly plan) ने अपने सालाना प्लान को अपडेट कर दिया है. कंपनी ने 2020 रुपये वाले प्लान में बदलाव करते हुए इसे अब 2121 रुपये का कर दिया है. यानी कि इसकी कीमत में 101 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. जियो के नए प्लान में यूज़र को 2121 रुपये का रिचार्ज कराने पर 336 दिनों तक अनलिमिटेड सर्विसेज (jio unlimited service) मिलेंगी. जानकारी के लिए बता दें कि 2020 के रिचार्ज पर ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी.
2121 रुपये के नए प्लान में ग्राहकों को सर्विसेज़ के तौर पर 336 दिन के लिए अनलिमिटेड जियो टू जियो वॉइस कॉलिंग, रोज 1.5 जीबी 4G डेटा, डेली 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का मुफ्त ऐक्सेस मिलेगा.
दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को इसमें 12000 FUP मिनट मिलेंगे. इस ऑफर की वैलिडिटी 336 दिन यानी कि लगभग एक साल है. इतनी ही नहीं इसमें यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिलता है.
जियो के 555 रुपये वाले में भी ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. यानी कि इसमें 84 दिनों के लिए टोटल 126GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में भी यूज़र्स को अनलिमिटेड सर्विस का फायदा मिलता है.
प्लान में कॉलिंग के लिए Jio-टू-Jio मुफ्त है और बाकी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को 3,000 मिनट दिए जाते हैं. प्लान में ग्राहकों को हर दिन 100SMS भी दिया जाता है. इस प्लान में भी यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिलता है.
399 रुपये के प्लान में भी हर दिन 1.5GB डेटा
इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाता है. प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इस हिसाब से ग्राहको को टोटल 84GB डेटा का फायदा मिलता है. प्लान के तहत जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है , जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर सिर्फ 2,000 मिनट बात कर सकेंगे.
399 रुपये के इस प्लान में भी ग्राहकों को हर दिन 100 SMS करने की सुविधा दी जाती है. 399 रुपये वाले इस सस्ते धांसू प्लान में भी ग्राहकों को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में ऑफर किया जाता है.