जावड़ेकर ने जलवायु परिवर्तन पर आभासी बैठक की अध्यक्षता की, बताई जरूरी बात

जावड़ेकर ने जलवायु परिवर्तन पर आभासी बैठक की अध्यक्षता की, बताई जरूरी बात

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने ‘इंडिया सीईओ फोरम ऑन क्लाइमेट चेंज’ की आभासी बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसपर वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता है। हमने पेरिस में घोषणा की है कि हम उत्सर्जन को 35 प्रतिशत तक कम करेंगे।

बैठक में उन्होंने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन पर भारत बात कर रहा है। भारत कार्रवाई और योगदान में 2 डिग्री का अनुपालन करता है। हम वैश्विक नेताओं और अन्य देशों को पेरिस समझौते पर बात करने और अनुपालन करने के लिए बोल रहे हैं।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत दुनिया को दिखाएगा कि कोरोना से कैसे निपटा जाए। जावड़ेकर ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस की कोई दूसरी या तीसरी लहर आने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर आ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com