टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड दौरे को लेकर पहले से ही ये तय था कि बुमराह तीन ही मैच खेलेंगे।
लेकिन अब 31 जुलाई से लंदन के द ओवल (Ind vs Eng 5th Test) में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या बुमराह टीम का हिस्सा होंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा? इस पर कोच गौतम गंभीर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया है।
Jasprit Bumrah क्या खेलेंगे द ओवल टेस्ट?
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जरूर साफ किया कि तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी तेज गेंदबाज फिट हैं। कोई चोट की समस्या नहीं है।
इस दौरान जब बुमराह की उपलब्धता पर सीधा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उनका कहना था,
“अभी तक फाइनल टेस्ट की टीम संयोजन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर फैसला नहीं हुआ है। जो भी खेलेगा, देश के लिए पूरी मेहनत करेगा।”
बता दें कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी की रफ्तार में गिरावट देखी गई थी और एक बार तो वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय लड़खड़ाते हुए सीढ़ियां चढ़ते नजर आए, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर अटकलें तेज हो गई। अब देखना होगा कि बुमराह पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं?
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर हुआ समाप्त
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी की और मुकाबला ड्रॉ कराया। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार शतकों की मदद से भारत ने 425/4 का स्कोर खड़ा किया और मैच बचाने में कामयाब रहा।
फिलहाल, इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा। ऐसे में भारत की नजरें हर हाल में मैच जीतने पर होगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
