जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, इस दौरान हथियार भी बरामद किए गए हैं. सर्च आपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने पुलिस नाका पार्टी पर हमला कर दिया था, इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं, हालांकि अभी मारे गए आतंकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
वहीं, पुलवामा मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में हड़ताल हो गई और राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के साथ जिसे काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. वहीं मुठभेड़ में मारे गए हिज्बुल के आतंकियों को उनके पैतृक गांव में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दफनाया गया, जहां स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों ने हवा में गोलियां चलाई.सुबह जैसे ही दोनों आतंकियों के मारे जाने की खबर फैली, पुरे पुलवामा में लोगों ने हड़ताल कर दी.
इसके बाद प्रशासन ने भी कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करवा दिया, बड़ी संख्या में स्थानीय युवक जिहादी नारे लगाते हुए सड़कों पर आ गए. उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया, इस पर सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठियों और आंसूगैस का सहारा लेना पड़ा.