भारतीय रेलवे के सहयोगी उपक्रम आईआरसीटीसी के होटल घोटाले में राजद मुखिया व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की परेशानी बढ़ने जा रही है। सीबीआई की तरफ से इस मामले में आईआरसीटीसी के एक पूर्व ग्रुप मैनेजर का संबंध सामने आने के तीन महीने बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उस पर कार्रवाई की अनुमति दे दी।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गोयल ने मंगलवार रात को पूर्व ग्रुप मैनेजर बीके अग्रवाल पर अभियोग चलाने के लिए अनुमति दी। इस अधिकारी पर मामले में लालू व उनके परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर देरी कर मामले को कमजोर करने का आरोप है।
बता दें कि सीबीआई ने 16 अप्रैल को लालू, उनके बेटे तेजस्वी, पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इन सभी पर 2006 में विनय व विजय कोचर से पटना में पॉश जगह पर मौजूद 3 एकड़ जमीन लेकर आईआरसीटीसी के रांची व पुरी के होटल उनकी कंपनी सुजाता होटल को सौंप देने का आरोप है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal