अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज (25 सितंबर) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच होगा। यह मैच राजस्थान की टीम के लिए बेहद अहम है, जिसे जीतकर वह प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी। मौजूदा समय में RR अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली शीर्ष पर कायम है। IPL के दूसरे चरण में दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल की है। कुल मिलाकर कल खेले जाने मैच में दोनों टीमों के दरम्यान कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर आठ अलग-अलग भाषाओं में होगा। हिंदी-अंग्रेजी के अतिरिक्त इसे छह क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे से आरंभ होगा। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स:
ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारशुईस, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलजंत खेजरोलिया, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, इविन लुइस, लियम लिविंग्सटोन, महिलपाल लोमरोर, मयंक मरकांडे, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, रेयान प्राग,
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal